समारोह का आकर्षण रंगारंग कार्यक्रम रहे
Ghaziabad News, Sahibabad 14 सितम्बर (एजेंसी) आईटीएस स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट मोहन नगर द्वारा पीजीडीएम 2021-2023 सत्र के नव प्रवेशी छात्रों हेतु फ्रेशर पार्टी आगाज़ का आयोजन किया गया। संस्थान के चाणक्य ऑडिटोरियम में हुए इस समारोह का आकर्षण रंगारंग कार्यक्रम रहे। समारोह का उदघाटन संस्थान के निदेशक प्रोण् डॉण् डी के अग्रवाल, डीन डॉ वी एन बाजपेई, प्रो डॉ विद्या सेखरी व पीजीडीएम चेयरपर्सन डॉ अनुषा अग्रवाल ने किया।
छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की
निदेशक प्रोण् डॉ डी के अग्रवाल ने सभी छात्र-छात्राओं का स्वागत किया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। आईटीएस .द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ आर पी चड्ढा व वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा ने भी उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और मेहनत व लगन के बल पर अपना लक्ष्य पूरा करने लिए प्रेरित किया।
महिमा अरोड़ा को मिस फ्रेशर का खिताब
नए छात्र-छात्राओं के सम्मान में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। उत्कर्ष शर्मा को मिस्टर फ्रेशर व महिमा अरोड़ा को मिस फ्रेशर का खिताब दिया गया।
यह भी देखें