निशुल्क कोविड वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया
Ghaziabad News 23 सितम्बर (एजेंसी) विजयनगर स्थित जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल में निशुल्क कोविड वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया। कैंप में बडी संख्या में लोग पहुंचे और कोरोना से बचाव के लिए टीका लगवाया। स्कूल की प्रधानाचार्य अंजू गौड ने बताया कि निशुल्क कोविड वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन कोविड गाइडलाइन का पालन कराते हुए किया गया।
आसपास की कालोनियों के निवासी कैंप पहुंचे
इस बात का विशेष ध्यान रखा गया कि बिना मास्क के अंदर किसी को भी प्रवेश ना मिले। साथ ही सोशल डिस्टेसिंग का पालन भी किया गया और टीक लगवाने के लिए आने वाले लोगों के बीच दो गज की दूरी रखी गई। कैंप में बिना पंजीकरण के ही कोवक्सीन टीका लगाया गया। विजयनगर के अलावा आसपास की कालोनियों के निवासी भी कैंप में पहुंचे और टीके की पहली व दूसरी डोज लगवाई।
किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरतें
अंजू गौड ने सभी लोगों से अपील की कि वे किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरतें। कोविड गाइडलाइन का पालन करें और किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान ना देते हुए वैक्सीन अवश्य लगाएं ताकि खुद ही नहीं अपने परिवार, समाज व देश को कोरोना से सुरक्षित रखा जा सके।
यह भी देखें