पत्र भेजकर स्कूलों की मनमानी रोकने की मांग की
Ghaziabad News 31 अगस्त (एजेंसी) गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के प्रधान व राष्ट्रीय लोकदल के नेता इंद्रजीत सिंह टीटू ने कहा कि अभी स्कूल खुलने के लिए पूराी तरह से तैयार नहीं है। इसके बावजूद स्कूलों द्वारा ऑनलाइन क्लास बंद कर दी गई हैं। उन्होंने प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा मंत्री डॉ दिनेश शर्मा को पत्र भेजकर स्कूलों की मनमानी रोकने की मांग की है।
बड़ा अत्याचार बच्चों के भविष्य के साथ
पत्र में इंद्रजीत सिंह टीटू ने कहा कि प्राइवेट स्कूलों की मनमर्जी चल रही है। वै जैसा चाहते हैं वैसे अपनी उंगलियों पर बच्चों के माता-पिता को नचाते हैं। उनके अंदर ना तो माता पिता के प्रति दर्द है और ना बच्चों के भविष्य को लेकर कोई गंभीरता है। अभी बच्चों की वैक्सीन नहीं आई है। स्कूल भी पूरी तरीके से खुलने के लिए तैयार नहीं हैं। व्यवस्थाएं भी नहीं बन पाई हैं और सभी स्कूलों की ऑनलाइन क्लासे बंद कर दी गई हैं। इससे बड़ा अत्याचार बच्चों के भविष्य के साथ हो नहीं सकता है।
माता पिता को न्याय दिलवाने व स्कूलों की मनमानी पर रोक
माता.पिता से ही कंसेंट मांगी जा रही है कि वे अपने बच्चे को स्कूल भेजना चाहते हैं या नहीं। जब तक सभी माता.पिता की कंसेंट स्कूल वालों तक नहीं पहुंच जाती तब तक ऑनलाइन क्लास बंद नहीं की जानी चाहिए। उन्होंने माध्यमिक शिक्षा मंत्री डॉ दिनेश शर्मा से बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए माता पिता को न्याय दिलवाने व स्कूलों की मनमानी पर रोक लगाने की मांग की है।
यह भी देखें