Ghaziabad News 22 मार्च (एजेंसी) अंतर्राष्ट्रीय श्री कृष्णभावनामृत संघ, इस्काॅन की ओर से निकाली गई कृष्ण-बलराम रथयात्रा में कोरोना महामारी के डर पर आस्था भारी पडी। भगवान के रथ को अपने हाथों से खीेंचने के लिए कृष्ण भक्तों की भीड लगी रही। हरे रामा हरे कृष्णा की धुन पर श्रद्धालु झूमते रहे। रथ यात्रा का शुभारम नवयुग मार्केट से महापौर आशा शर्मा व राज्यसभा सांसद डा अनिल अग्रवाल ने किया। उससे पूर्व भगवान की प्रतिमाओं को इस्काॅन के राजनगर मंदिर श्री श्री राधा मदन मोहन मंदिर से नवयुग मार्केट लाया गया और विधि.विधान के साथ पूजा-अर्चना कर उन्हें रथ में विराजमान कराया गया।
बडी संख्या में कृष्ण भक्तों ने भगवान की पूजा.अर्चना व आरती की। रथ-यात्रा के शुरू होते ही पूरा नवयुग मार्केट हरे रामा हरे कृष्णा के जयघोष से गूंज उठा। रथयात्रा नवयुग मार्केट से शुरू होकर दिल्ली गेटए जीटी रोडए मालीवाडा चैकए नेहरू नगरए कविनगर आदि क्षेत्रों से निकली और हर जगह रथ यात्रा का स्वागत व पूजा-अर्चना करने के लिए लोगों की भीड लगी रही। रथ यात्रा में शामिल होने के लिए विदेशी भक्त भी आए थे, जो हरे रामा हरे कृष्णा की धुन पर पूरे रथ मार्ग पर झूमते रहे। रथ यात्रा का समापन श्री श्री राधा मदन मोहन मंदिर पर हुआए जहां बडी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।