गाजियाबाद 13 मार्च (एजेंसी) भारत की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर देश भर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाा जा रहा है। अमृत महोत्सव का आयोजन चैघरी चरण सिंह विश्वविद्यालयए सीसीएसयू से सम्बद्ध काॅलेजों में भी होगा। इस सम्बंध में सीसीएयू की ओर से सभी काॅलेजों को दिशा.निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार धीरेंद्र कुमार के अनुसार प्रदेश के सभी विवि एवं कॉलेज 12 मार्च से पांच अप्रैल तक 25 दिनों तक आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जाएगा।
शासन ने विवि को इसके आदेश दिए हैं। यूनिवर्सिटी से सम्बद्ध सभी कॉलेजों को शासनादेश का पालन करते हुए 12 मार्च से पांच अप्रैल तक अमृत महोत्सव का आयोजन करना होगा। महोत्सव के तहत कॉलेजों को कांफ्रेंसए सेमिनारए संगोष्ठीए निबंध प्रतियोगिताएं करानी होंगी। इनका आयोजन कराने के साथ सभी काॅलेजों को कार्यक्रमों का पूरा विवरण इ्र्रमेल आईडी पर भेजना होगा।