Ghaziabad News 22 मार्च (एजेंसी) खत्री सभा गाजियाबाद की ओर से रविवार को नवम युवक-युवती परिचय सम्मेलन व होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। परिचय सम्मेलन में विभिन्न शहरों के सैकडों युवाओं ने भाग लिया। परिचय सम्मेलन का उदघाटन मुख्य अतिथि अखिल भारतीय खत्री महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनराज खत्री व संरक्षक महेश आहूजा ने किया। संस्था के अध्यक्ष अनिल अरोरा ने बताया कि परिवारों के बीच बातचीत के बाद आधा दर्जन से अधिक जोड़े जल्द ही परिणय सूत्र में बंध जाएंगे।
कोषाध्यक्ष सुभाष अरोरा ने संस्था का साल भर के आय-व्यव का हिसाब-किताब प्ररूतुत किया। परिचय सम्मेलन के पश्चात ीहुए होली मिलन समारोह में एक.दूसरे का स्वागत गुलाब की पंखुड़ियों व चंदन का टीका लगाकर किया गया। होली के गीत पर लोग देर तक झूमते रहे। कवयित्री तूलिका सेठ और रेणुका अरोरा ने कविताएं प्रस्तुत की जिन्हें काफी सराहा गया।