देशभर में पाचवीं रैंक हासिल की
Ghaziabad News Muradnagar 11 सितंबर (एजेंसी)। नेशनल इंस्टीटूशनल रैकिंग फ्रेमवर्क द्वारा जारी की गई रैकिंग में काईट संस्थान ने एकेटीयू में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। इतना ही नहीं गैर स्वायत (प्राइवेट नॉन ऑटोनोमस) संस्थानों में देशभर में पाचवीं रैंक हासिल की है। काईट संस्थान के निदेशक डॉ. अमिक गर्ग ने बताया कि 9 सितंबर को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा नेशनल इंस्टीटूशनल रैंकिग फ्रेमवर्क की रैकिंग घोषित की थी।
निजी संस्थानों में 36 वां स्थान प्राप्त किया
उन्होंने बताया कि इंजीनियरिंग कॉलेज में काईट संस्थान ने पूरे देश में स्वायत संस्थानों सहित निजी संस्थानों में 36 वां स्थान प्राप्त किया है। उन्होने बताया कि डॉ. अब्दूल कलाल प्राविधिक विश्वविद्यालय में काईट संस्थान में दूसरा स्थान प्राप्त कर जिला गाजियाबाद का नाम रोशन किया है।
छात्रों व शिक्षकों का सहयोग सराहनीय रहा
डॉ. अमिक गर्ग ने बताया कि गाजियाबाद में पहला व एकेटीयू में दूसरा स्थान प्राप्त करने पर सभी छात्रों व शिक्षकों का सहयोग सराहनीय रहा है। इस मौके पर सयुक्त निदेशक डॉ. मनोज गोयल,डीन डॉ. अनिल अहलावत ने भी इस उपलब्धि पर छात्रों व शिक्षकों को बधाई दी है।
यह भी देखें