Ghaziabad News : वरदान सेवा संस्थान के संस्थापक सचिव एवं सुप्रसिद्ध समाजसेवी कमलेश कुमार की प्रथम पुण्यतिथि पर वरदान मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 150 से अधिक लोगों ने अपनी जांच कराई और चिकित्सकों से निशुल्क परामर्श लिया।
शिविर से पूर्व कमलेश जी के चित्र पर सीण्एमण्ओण् एनण्केण्गुप्ता, विजय शंकर ए अशोक जीए सुधीर मित्तल ए कृष्ण वीर सिरोही पूर्व विधायक ए दिनेश गोयल एमण्एलण्सी ए विपुल कुमार ए कैलाश जी ए डॉ शैलेन्द्र ए ललित जायसवाल ए गजेन्द्र सिंह ए डॉ हिमांशु ए मयंक गोयल ए दीप्ति मित्तल ए गरिमा अग्रवाल ए प्रताप सिंह ए अरूण अग्रवाल ए डॉ शक्ति ए डॉ रौली बंसल ए विधायक अजीत पाल त्यागीए अशोक जाह्नवी ए श्रवण कुमारए चेतन आनंद आदि ने श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजली अर्पित की। शिविर में लगभग 150 मरीजों की निशुल्क जांच की गई ।
Web Title: