गाजियाबाद 13 मार्च (एजेंसी) महामाया स्टेडियम की तीन पहलवानों ने सब जूनियर कैडेट उत्तर प्रदेश कुश्ती चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया। तीनों ने अपने-अपने वर्गो में कांस्य पदक जीता। तीनों पहलवानों को पदक जीतने पर बधाई दी गई। सब जूनियर कैडेट उत्तर प्रदेश कुश्ती चैंपियनशिप का आयोजन नौ व 10 मार्च को नोएडा काॅलेज आॅफ फिजिकल एजुकेशन धूम मानिकपुर में हुआ थाए जिसमें प्रदेश भर की पहलवानों ने भाग लिया था।
महामाया स्टेडियम की वर्तिका खन्ना ने 69 किग्राए वर्षा नागर ने 65 किग्रा व सृष्टि शर्मा ने 61 किग्रा में तीसरा स्थान हासिल किया। गाजियाबाद की टीम रनरअप रही। गाजियाबाद की टीम ने चैंपियनशिप में राकेश गुरू के नेतृत्व में भाग लिया था।