सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल ना करने की हिदायत
Ghaziabad News 31 अगस्त (एजेंसी) सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर जन जागरूकता अभियान जोनल कार्यालय के अधिकारियों और अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों द्वारा चलाया गया। अभियान सिटी जोन कार्यालय से लेकर घंटाघर तक चलाया गया जिसमें सभी व्यापारियों को सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल ना करने की हिदायत दी गई और उनसे कपड़े का थैला इस्तेमाल करने को कहा गया।
अभियान में सिटी जोन के जोनल अधिकारी शामिल
अभियान में सिटी जोन के जोनल अधिकारी सुधीर शर्मा टैक्स इंस्पेक्टर प्रभात शर्मा ,कंवरपाल ,जितेंद्र चौहान के अलावा अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष -संदीप बंसल, जिला कोषाध्यक्ष- दीपक गर्ग, चेयरमैन- अनिल गर्ग, सोनू सैनी नानक गोस्वामी, राजेंद्र राजू, श्रीपाल भाटी जगमोहन जॉन आदि भी शामिल रहे।
यह भी देखें