- आरोपी का नाम श्रृंगीनंदन यादव है
- हिंदू एकता संघ नामक संगठन से जुड़ा हुआ है आरोपी
- मंदिर से पानी पीने पर बच्चे को पीटने का मामला
गाजियाबाद 13 मार्च (एजेंसी) प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में मंदिर से पानी पीने पर बच्चे को पीटने का मामला सामने आया है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बता दे कि सोशल मीडिया पर बच्चे से मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद गाजियाबाद पुलिस ने देर न करते हुए तुरंत एक्शन लिया। वीडियो देखने पर आप पायेंगे कि आरोपित युवक पहले लड़के का नाम पूछता है और उसके बाद कहता है कि अपने धार्मिक स्थल क्यों गया था। लड़का बताता है कि पानी पीने, जिसके बाद आरोपित लड़के से गाली-गलौज कर मारपीट शुरू कर देता है।
इस मामले में गाजियाबाद पुलिस ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर बताया है कि वीडियो संज्ञान में आने के बाद तुरंत कड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी का नाम श्रृंगीनंदन यादव है जो कि बिहार के भागलपुर का रहने वाला है। ये युवक कथित तौर पर हिंदू एकता संघ नाम के एक संगठन से भी जुड़ा हुआ है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और जिस बच्चे की पिटाई की जा रही है उसे भी तलाशा जा रहा है।
रामराज्य में अगर मुस्लिम होते हुए मंदिर में पानी पिया तो आप ऐसे पीटे जा सकते है, इस बच्चे का कूसूर सिर्फ इतना ही था.
यूपी के गाजियाबाद में मंदिर में पानी पीने पर मुस्लिम बच्चे की पिटाई करता युवक, हिन्दू एकता संघ नामक संगठन से जुड़ा है आरोपी. pic.twitter.com/DxBuW6vZ4C
— Devvesh Pandey | देवेश पांडेय | دیویش پانڈے۔ (@iamdevv23) March 13, 2021