अब तक पंजीकरण कराने की अंतिम तिथि घोषित नहीं की गई
Ghaziabad News 09 सितम्बर (एजेंसी) चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से सम्बद्ध कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष में एडमिशन के लिए पंजीकरण ने रफतार पकड ली है। बीए प्रथम वर्ष में एडमिशन के लिए शहर के गर्वंमेंट व एडेड कॉलेजों में पंजीकरण का आंकडा 11 हजार के पार पहुंच चुका है। यह स्थिति तब है जबकि अभी विश्वविद्यालय की ओर से पंजीकरण कराने की अंतिम तिथि घोषित नहीं की गई है। इससे पंजीकरण का आंकडा अभी और बढेगा।
कटऑफ के हाई रहने से एडमिशन की जंग
कोरोना के चलते इस बार यूपी बोर्ड, सीबीएसई व आईसीएसई की कक्षा 10 व कक्षा 12 की परीक्षाएं नहीं हो पाई थीं। पिछली कक्षाओं के रिजल्टए इस बार के प्री बोर्ड व अर्धवार्षिक परीक्षा के आधार रिजल्ट घोषित किया गया जिससे अधिकांश स्टूडेंटस पास हो गए। ऐसे में इस बार स्नातक प्रथम वर्ष में रिकार्ड पंजीकरण की उम्मीद है। साथ ही कटऑफ के हाई रहने से एडमिशन की जंग और भी मुश्किल होने वाली है।
3660 सीटों के लिए अभी तक 11131 पंजीकरण
शहर में एक गर्वंमेंट व सात एडेड कॉलेज हैंए जिनमें बीए की 3660 सीटें हैं। 3660 सीटों के लिए अभी तक 11131 पंजीकरण हो चुके हैं।
पंजीकरण की स्थिति
कॉलेज सीट अब तक हुए पंजीकरण
एमएमएच कॉलेज 500 3781
शम्भू दयाल कॉलेज 380 2627
वीएमएलजी 400 1087
जनता डिग्री कॉलेज
पतला 140 215
एमएम डिग्री कॉलेज
मोदीनगर 240 1197
गिन्नी देवी मोदी
गर्ल्स कॉलेज
मोदीनगर 420 627
लाजपत राय
कॉलेज
साहिबाबाद 340 1268
मान्वयर कांशीराम
गर्वेमेंट डिग्री कॉलेज
140 329
यह भी देखें