गाजियाबाद 12 मार्च (एजेंसी) जन परमार्थ फाउंडेशन गाजियाबाद द्वारा सृष्टि की जननी नारी के हर एक स्वरूप मां, बहन बेटी तथा गौ माता की अकाल मृत्यु, शोषण, अत्याचार, दुराचार या दोहन से रक्षा हेतु अंतराष्ट्रीय महामृत्युंजय मंत्र जाप का आयोजन किया गया। गुरूवार को हुए आयोजन में देश भर में विभिन्न स्थानों पर स्थापित 12 ज्योतिर्लिंगों पर एक ही समय शिव मंत्रोच्चारण पाठ किये गए।
इस दौरान देश.विदेश के सैकडों श्रद्धालु आयोजन से आॅनलाइन जुडे। फाउंडेशन की संस्थापक व लता सिंह चौहान ने बताया कि संस्था का उददेश्य जरूरतमंदों की सेवा करना, विदेश में फंसे लोगों की मदद करना व बलात्कार पीडितों को न्याय दिलाना है।