हिंदी भवन में कवि सम्मेलन का आयोजन
Ghaziabad News 29 सितम्बर (एजेंसी) राष्ट्रीय व्यापार मंडल द्वारा कविनगर में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता में में संगठन के जिलाध्यक्ष बालकिशन गुप्ता ने बताया कि 30 सितंबर को सायं छह बजे से हिंदी भवन में कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। कवि सम्मेलन में दिनेश रघुवंशी, मुमताज नसीम, सुदीप भोला, मुकेश शर्मा, अमित शर्मा, डॉ श्वेता त्यागी व कुशल कुशवाहा काव्य पाठ करेंगे।
व्यापारी हित में कार्य करने की अपेक्षा की गई
संचालन शायर राज कौशिक द्वारा किया जाएगा। कवि सम्मेलन में जिले के समस्त जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। बालकिशन गुप्ता द्वारा मनोज गुप्ता को जिला महामंत्री मनोनीत किया गया व उनसे संगठन को मजबूती देने व व्यापारी हित में कार्य करने की अपेक्षा की गई।
यह भी पढ़े : भाजपा नेता हरीश मल्होत्रा को बताई अपनी समस्याएं
संजय गोयल, संदीप त्यागी रसम आदि भी मौजूद रहे
मनोज गुप्ता के साथ अमित मित्तल, अंकुर गोयल बंटी, अरुण गोयल, आशु वर्मा, जतिन सिंघल, घनश्याम गोयल, शरद जैन, नंदकिशोर, बबलू, अंकुर गर्ग, सौरभ गोयल, मोहित गोयल व संजय ने राष्ट्रीय व्यापार मंडल परिवार में शामिल होकर संगठन को मजबूती देने पर व्यापारी हित में काम करने का निर्णय लिया। पंडित राकेश शर्मा, प्रदीप चौधरी, पंडित अशोक भारतीय डॉक्टर सोनिका शर्मा, संजय गोयल, संदीप त्यागी रसम आदि भी मौजूद रहे।
यह भी देखें