Ghaziabad News 16 मार्च (एजेंसी) उत्तर प्रदेष के रोलर स्पोर्टस असोसिएशन द्वारा आयोजित छठी राज्य रोलर स्पोर्टस चैम्पियनषिप में नेहरू वर्ल्ड स्कूल के कक्षा आठ के छात्र आदित्य गर्ग ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 1000 मीटर रोड रेस में स्वर्ण पदक जीता। वहीं 500 मीटर में रजत पदक प्राप्त किया। इस उपलब्धि के साथ ही आदित्य ने 58वें राष्ट्रीय स्केंटिग चैम्पियनषिप के लिए भी क्वालीफाई कर लिया।
राष्ट्रीय स्केंटिग चैम्पियनषिप का आयोजन पंजाब में अप्रैल के पहले सप्ताह में रोलर स्केंटिग फेडरेषन आॅफ इंडिया द्वारा किया जाएगा। स्कूल के डायरेक्टर अरूणाभ सिंह ने आदित्य गर्ग को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।