Ghaziabad के होटल मेला प्लाजा (Hotel Mela Plaza) को कोविड 19 (Covid-19) अस्पताल बनाने की मांग
Ghaziabad 17 मई (एजेंसी) राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता व गुरूद्वारा श्री गुरु सिंह सभा बजरिया के प्रधान सरदार इंद्रजीत सिंह टीटू (Sardar Inderjit Singh Titu) ने अब राजनगर के बंद पड़े होटल मेला प्लाजा (Hotel Mela Plaza) को कोविड 19 अस्पताल (Covid-19 Hospital) बनाने की मांग की है। इसके लिए उन्होंने जिलाधिकारी को पत्र भी लिखा है।
गुरूद्वारा प्रबंध समिति (Gurudawara prabhand samiti) हर प्रकार का सहयोग करने को तैयार है
इंद्रजीत सिंह टीटू (Indrajit Singh Titu) ने कहा कि कोरोना काल में आज जब अस्पताल भी कम पड रहे हैं तो गुरूद्वारा श्री गुरु सिंह सभा बजरिया (Shri Guru Singh Sabha Bajaria) ने गुरूद्वारे में 250 बैड का कोरोना अस्पताल (Corona Hospital) बनाने का प्रस्ताव प्रशासन को भेजा था, जिसको लेकर अभ्ीा तक कोई जवाब नहीं मिल पाया है, जबकि गुरूद्वारा प्रबंध समिति हर प्रकार का सहयोग करने को भी तैयार है। प्रशासन अगर गुरूद्वारे में कोविड अस्पताल नहीं बनाना चाहता तो राजनगर के होटल मेला प्लाजा (Hotel Mela Plaza Rajnagar) का उपयोग कोविड अस्पताल के रूप में कर सकता है।
कोरोना मरीजों (Corona Patient) के इलाज की व्यवस्था करनी चाहिए
यह होटल काफी समय से बंद पडा है। होटल के कई मंजिला होने से कोरोना मरीजों (Corona Patient) को यहां सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्घ कराई जा सकती हैं। अतः महामारी के प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन को या तो श्री गुरु सिंह सभा बजरिया या होटल मेला प्लाजा (Hotel Mela Plaza) या दोनों में ही कोरोना मरीजों के इलाज की व्यवस्था करनी चाहिए जिससे कोरोना के खिलाफ चल रही जंग को मजबूती मिल सके।
News Keyword: Hotel Mela Plaza, Corona Patient, Hotel Mela Plaza Rajnagar, Shri Guru Singh Sabha Bajaria, Corona Hospital, Indrajit Singh Titu, Gurudawara prabhand samiti, Covid-19 Hospital, Hotel Mela Plaza, Sardar Inderjit Singh Titu
यह भी देखें