Ghaziabad News 13 मार्च (एजेंसी) गजियाबाद पेरेंट्स असोसिएशनए गौतमबुद्धनगर पेरेंट्स वेलफेयर सोसाइटीए गुड़गांव पेरेंट्स असोसिएशन समेत एनसीआर की पेरेंट्स असोसिएशन रविवार को जंतर.मंतर पर प्रदर्शन करेंगी। प्रदर्शन में सभी अभिभावकों से भाग लेने की अपील की गई है। गजियाबाद पेरेंट्स असोसिएशन की अध्य्क्ष सीमा त्यागीए गौतमबुद्ध नगर वेलफेयर सोसाइटी के अध्य्क्ष मनोज कटारिया व गुड़गांव पेरेंट्स असोसिएशन के अध्य्क्ष प्रदीप रावत ने बताया कि सरकार के कानों तक अभिभावकों की पीड़ा पहुचाने के लिए जंतर मंतर पर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है।
प्रदर्शन के लिए कई राज्यो के अभिभावकों ने सहमति दे दी है। प्रदर्शन के माध्यम से सरकार से लॉकडाउन समय की फीस माफी व उसके बाद ऑनलाइन क्लास के अनुसार फीस निर्धारित करने की मांग की जाएगी।