Ghaziabad News 22 मार्च (एजेंसी) बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश की ओर से संचालित मिशन प्रेरणा के अंतर्गत प्रेरणा ज्ञानोत्सव कार्यक्रम का आयोजन सरस्वती विद्या मंदिर नेहरू नगर में किया गया। कार्यक्रम में मेधावी छात्र-छात्राओं के अलावा श्रेष्ठ कार्य करने वाले शिक्षकों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन विधायक सुनील शर्मा व खंड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र पवन कुमार भाटी ने किया। प्राथमिक विद्यालय कविनगर के बच्चों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। विधायक सुनील शर्मा नेब्लॉक के 10 प्रेरक बालकों व 10 बालिकाओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों शादाब कवर, ऋषि पाल, मंजू रावत, शिववति पांडे, फोजिया अहमद, अनीता वर्मा, तरुण कुमार, हेमंत कुमार, अमित गोस्वामी, आकांक्षा परवीन, शशि वर्मा, कविता वर्मा तथा कायाकल्प में प्रभावी कार्य करने वाले 6 प्रधानाध्यापकों राजकुमार, मनोज कुमार वत्स, संगीता बहुखंडी, भारती रावत व श्याम लाल को प्रतीक चिंह देकर सम्मानित किया। खंड शिक्षा अधिकारी पवन कुमार भाटी ने मानव संपदा व ब्लॉक को प्रेरक ब्लॉक बनाने के बारे में बताया। विनीता त्यागी ने रीड एलॉगं एप एवं दीक्षा एप के बारे में चर्चा की। संचालन एआरपी वाणी शर्मा ने किया।