गाजियाबाद 12 मार्च (एजेंसी) प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय कवि नगर में महाशिवरात्रि पर्व गुरूवार को धूमधाम से मनाया गया। भगवान शिव का संदेश देने के लिए जन जागरण रैली भी निकाली गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व महापौर आशु वर्मा ने कहा कि इस पर्व पर हमको अपने अंदर की बुराइयों का परित्याग करना चाहिए और अच्छाइयों को अपनाना चाहिए। विशिष्ट अतिथि सलामत मियां ने कहा सभी धर्म आपस में प्रेम करना ही सिखाते हैं।
सभी को मिलकर प्रेम से रहना चाहिए यही ईश्वर का मुख्य संदेश है। पार्षद प्रदीप चौहानए पार्षद हिमांशु मित्तलए पार्षद मोहन सिंह रावत पार्षद कपिल वशिष्ठए भाजपा नेता सचिन शर्माए भाजपा राजनगर मंडल उपाध्यक्ष उर्मिला चौहानए विनीत शर्माए प्रदीप गर्गए श्रीचंद चैहानए ओमप्रकाश भोला आदि भी मौजूद रहे। सभी का सुतिश दीदीए राजेश दीदीए सुनीता दीदीए गुंजन दीदी देवना बहन आदि ने स्वागत किया।