Ghaziabad News 22 मार्च (एजेंसी) उत्तर प्रदेश में कोली जाति को अनुसूचित जाति की सूची में शामिल किए जाने पर राज्यमंत्री अतुल गर्ग का भव्य स्वगत किया गया। वीरांगना झलकारी बाई लोक परिषद के अध्यक्ष भरत सिंह कोरी व महामंत्री ओमप्रकाश सिंह के नेतृत्व में समाज के लोगों ने रविवार को अतुल गर्ग के निवास पर पहुंचकर उनका स्वागत किया। भरत सिंह कोरी ने कोली जाति को कोरी के साथ अनुसूचित जाति की सूची में सूचीबद्ध कराने के लिए अतुल गर्ग व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया।
अतुल गर्ग ने कहा कि यह समाज के लोगों की जीत है और आने वाले वाले ग्राम पंचायत चुनाव में इसका लाभ उन्हें मिलेगा। स्वागत करने वालों में लक्ष्मण सिंहए हेमचंदए राहुल कोरीए टीकारामए हरिकिशनए गंगारामए सत्य प्रकाशए परमानंद कोरीए अधिवक्ता राजपाल कोरीए अधिवक्ता सुरेंद्र कुमार माहोरए राजाराम कोरी आदि शामिल थे।