गाजियाबाद 11 मार्च (एजेंसी) श्री वीकडेज क्रिकेट टूर्नामेंट में सोनू इलेविन स्टार के प्रदीप गांगुली का हरफनमौला खेल रीयल रोड पर भारी पडा। टीम को मैच में चार विकेट से हार का सामना करना पडा। रीयल रोड से मिले 192 रन के टारगेट को सरेनू इलेविन स्टार ने छह विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। गिरिराज क्रिकेट ग्राउंड पर मंगलवार को हुए मैच में रीयल रोड ने टाॅस जीतकर निर्धारत 20 ओवर में सात विकेट पर 191 रन बनाए जिसमें सबसे अधिक 40 रन का योगदान अतिरिक्त रन का था।
रोीित शर्मा ने 35 रन व धु्रव चैधरी ने 30 रन बनाए। सोनू हरित ने तीन व प्रदीप गांगुली ने दो विकेट लिए। सोनू इलेविन स्टार ने प्रदीप गांगुली के 55 रन व विक्रम सिंह ठाकुर के 8 गेंद पर बनाए नाबाद 31 रन की मदद से 18.2 ओवर में छह विकेट पर 192 रन बनाकर मैच जीत लिया। दिनेश सागर ने 27 रन का योगदान दिया व 36 अतिरिक्त रन भी टीम को मिले। अभि ने दो विकेट लिए। प्रदीप गांगुली को मैन आॅफ द मैच घोषित किया गया।