Ghaziabad News 14 मार्च (एजेंसी) विजयनगर स्थिति रोजबैल पब्लिक स्कूल में मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्कूल की छात्राओं ने अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने की शपथ ली। छात्राओं को शपथ स्कूल की प्रधानाचार्य धर्मजीत कौर व चेयरमैन सरदार जोगेंद्र सिंह ने दिलाई। उन्होंने कहा कि बालिकाओं व नारी का सम्मान करना हम सभी का कत्र्तव्य है। आज बेटे व बेटी में कोई अंतर नहीं है। बेटी ने हर क्षेत्र में सफलता का परचम लहराकर साबित कर दिया है कि वह बेटे से कम नहीं हैं। अतः किसी को भी बेटे-बेटी में अंतर नहीं करना चाहिए और दोनों को शिक्षित करने के साथ समान अधिकार भी देने चाहिए।
स्कूल के डायरेक्टर बलप्रीत सिंह ने कहा कि सभी को अपनी बेटी को शिक्षित करना चाहिए क्योंकि बेटी शिक्षित होगी, तभी समाज, देश व विश्व सही मायनों में विकास के पथ पर आगे बढ पाएगा। बेटी शिक्षित होगी तभी वह अपने अधिकारों के प्रति सजग भी रह पाएगी।