Ghaziabad News 23 मार्च (एजेंसी) भूड भारत नगर स्थित गुरूद्वारे के प्रधान सरदार जोगेंद्र सिंह ने लोगों से अपील की कि वे किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरतें। कोरोना से खुद कोए अपने परिवार व समाज को सुरक्षित रखने के लिए कोरेाना गाइडलाइन का पालन करें। उन्होंने कहा कि देश में कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ रहे हैं और इसका एकमात्र कारण हमारे द्वारा बरती गई लापरवाही ही है।
हमारी लापरवाही के चलते ही कई राज्यों में कई शहरों में कई प्रकार की पाबंदियां लग चुकी हैं तो वहीं गाजियाबाद में भी धारा 144 लागू की जा चुकी है। लाॅकडाउन का खतरा भी एक बार फिर से मंडरा रहा है। अब भी समय है अगर हम गाइडलाइन का पालन करें और घर से बाहर निकलते समय मास्क लगाएंए दो गज की दूरी का ध्यान रखें और भीड ना लगने देंए तो लाॅकडाउन के खतरे को टाला जा सकता है और कोरोना पर भी अंकुश लगाया जा सकता है।