Ghaziabad News 16 मार्च (एजेंसी) चैधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की एमपीएड व प्रफेशनल कोर्स की परीक्षा 22 मार्च से शुरू हो गई है। परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय ने नोडल सेंटर व उनसे सम्बद्ध काॅलेजों की सूची जारी कर दी है। गाजियाबाद में एमएमएच काॅलेज व गिन्नी देवी पीजी काॅलेज मोदीनगर को नोडल सेंटर बनाया गया है। एमएमएव काॅलेज से 18 काॅलेजों को सम्बद्ध किया गया है।
इनमें एचएलएम काॅलेजए इंटीग्रेटिड अकैडमी आॅफ मैनेजमेंट टेक्नोलाॅजीए मेवाड इंस्टीटयूटए आईएमई लाॅ काॅलेजएआईआईएमटी काॅलेज आॅफ मैनेजमेंटए आईपीईएमए सुंदरदीप काॅलेज आॅफ मैनेजमेंटए आईटीएस काॅलेज मोहननगरए एमएमएच काॅलेजए वीएमएलजी काॅलेजए आईएएमआरए मार्डन काॅलेज आॅफ प्रफेशनल स्टडीजए आधुनिक इंस्टीटयूटए रक्षपाल बहादुर मैनेजमेंट इंस्टीटयूटए ग्लोबल इंस्टीटयूटए आईएमएस व ग्रेटर नोएडा इंस्टीटयूट शामिल है। गिन्नी देवी पीजी काॅलेज से एसआरएस इंस्टीटयूट व एमएम काॅलेज को सम्बद्ध किया गया है।