Ghaziabad News 22 मार्च (एजेंसी) राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के निर्देश पर प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों के लिए राज्य स्तरीय योगाभ्यास प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता का रिजल्ट अब घोषित किया गया है। महिला वर्ग में शहर की एक शिक्षिका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों में शामिल है, मगर पुरूष वर्ग में शहर का एक भी शिक्षक शामिल नहीं है। प्रतियोगिता का आयोजन 22 फरवरी से 25 फरवरी तक किया गया था। परिषद के संयुक्त निदेशक की ओर से प्रतियोगिता का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है।
महिला व पुरूष वर्ग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 26-26 शिक्षक-शिक्षिकाओं का नाम रिजल्ट में शामिल है। महिला वर्ग में गाजियाबाद की एक शिक्षिका का नाम सर्वश्रेष्ठ 26 प्रतिभागियों में शामिल हैं। प्राथमिक विद्यालय इंद्रगढी की सहायक अध्यापक अर्चना सिंह सर्वश्रेष्ठ 26 प्रतिभागियों में नाम दर्ज कराने में सफल रही हैं। पुरूष वर्ग में शहर का एक भी शिक्षक सर्वश्रेष्ठ 26 शिक्षकों में अपना नाम दर्ज नहीं करा पाया।