Ghaziabad News 24 मार्च (एजेंसी) सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टीए सुभास पार्टी की ओर से मंगलवार को शहीद ए आजम भगत सिंह, शहीद सुखदेव व शहीद राजगुरु को 91 वें शहीदी दिवस पर नमन किया गया। उन्हें श्रृद्धांजलि अर्पित कर उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि भगतसिंह व उनके साथियों के क्रांतिकारी कदमों से अंग्रेज सरकार थर्रा उठी थी। आज भी हम शहीद ए आजम की समाज को एक रखने वाली सामाजिक विचारधारा को धरातल पर उतारकर मजबूत भारत का निर्माण कर सकते हैं।
राष्ट्रीय संयोजक सतेन्द्र यादव ने कहा कि भारत को आजाद कराने वाले नायकों क्रान्तिकारियों शहीद ए आजम भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु, चन्द्रशेखर आजाद व सुभाषचन्द्र बोस आदि के विचारों को अपनाकर ही हम एक भारत, सुन्दर भारत व शक्तिशाली भारत का निर्माण कर सकते हैं। श्रद्धांजलि देने वालों में अनिल सिन्हा, एड़वोकेट सूरजभान सिंह, मनोज कुमार शर्मा होदिया, अभिनन्दन तिवारी, सियाराम यादव, रामकुमार शर्मा, रामअवतार यादव, दीपक चित्तोड़िया, गोपाल सिंह, राम गणेश सिंह, राधेश्याम शर्मा, रामगोपाल, जगदीश राय गोयल आदि शामिल थे।