Ghaziabad News : बीएड (B.ed) से सम्बंधित जो भी अंकतालिकाएं डिटेन हैं उनका अब सीसीएसयू (Chaudhary Charan Singh University Meerut) की ओर से तत्काल निवारण कराया जाएगा। इसके लिए विशेष व्यवस्था की गई है।
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (Uttar Pradesh Adhinasth Seva Chayan Aayog) की शिक्षक भर्ती ( Shikshak Bharti) को ध्यान में रखते हुए यूनिवर्सिटी (CCSU) ने यह कदम उठाया है।
यूनिवर्सिटी (Chaudhary Charan Singh University) के कुलसचिव के अनुसार यूनिवर्सिटी से सम्बद्ध कॉलेजों के बीएड धारकों की डिटेन अंक तालिका से सम्बंधित आवेदन पर बीएड सैल या परीक्षा विभाग तत्काल रिपोर्ट लगाकर गोपनीय विभाग को देगा और गोपनीय विभाग के बीएड प्रभारी को यह सुनिश्चित करना होगा कि अंक तालिका उसी दिन या अगले दिन अभ्यर्थी को उपलब्ध करा दी गई है या नहीं। साथ ही यह भी देखना होगा कि अभ्यर्थी को उसी की अंकतालिका (B.ed Result) उपलब्ध कराई गई है या नहीं। इसके लिए बीएड विभाग (B ed department ccs university) के एक कर्मचारी की डूयटी लगाई जाएगी।
बीएड पटल की खिडकी को पूरी तरह से खोलते हुए एक कर्मचारी को नामित करते हुए उसका नाम व फोन नंबर उपलब्घ कराना होगा। किसी अभ्यर्थी ने यह शिकायत की कि अंकतालिका उपलब्घ ना होने से वह भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर सका तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
News Topic : Ghaziabad News, Chaudhary Charan Singh University Meerut, Uttar Pradesh Adhinasth Seva Chayan Aayog , Shikshak Bharti, CCSU, Chaudhary Charan Singh University, B ed department ccs university
Web Title:Ghaziabad News: Special arrangements were made to provide the marksheet of B.Ed.