Ghaziabad News : ख़ुर्रमपुर के प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को विधायक अजीत पाल त्यागी का स्वागत किया गया। स्कूल की प्रधानाध्यापिक लक्ष्मी त्यागी व शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने बुके देकर उनका स्वागत किया। विधायक अजीत पाल त्यागी ने विद्यालय की शैक्षिक समीक्षा की व विद्यालय द्वारा कोविड के दौरान बच्चों की शिक्षा के लिए किए गए नवाचारों की भी सराहना की। अजीतपाल त्यागी ने कहा कि सरकार प्राथमिक शिक्षा के प्रति पूरी तरह सजग है।
आज विद्यालयों को आपरेशन कायाकल्प के तहत सभी प्राथमिक सुविधाओं से परिपूर्ण किया जा रहा है। निःशुल्क शिक्षा को ध्यान में रखते हुए बच्चों को पुस्तकेंए बैगए यूनिफॉर्मए स्वेटरए जूतेए मोजेअभ्यास पुस्तिकाएं आदि भी उपलब्ध कराई जा रही हैं। कक्षाओं को आकर्षक बनाने हेतु शासन द्वारा प्रत्येक विद्यालय को प्रिंटरिच मेटीरियल भी उपलब्ध कराया गया है।
शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ अनुज त्यागी ने कहा कि आज शिक्षक अपनी पूरी निष्ठा के साथ विद्यालयों में शिक्षण कार्य कर रहा है।विद्यालयों की दशा सुधारने के लिए शिक्षक अपने निजी संसाधनों का भी प्रयोग कर रहे हैं। ग्राम प्रधान मनोज त्यागीए कनक सिंहए ब्लॉक अध्यक्ष अमित यादवए संजीव त्यागीए अर्चनाए निशि शर्मा आदि भी मौजूद रहे।
Web Title: