गाजियाबाद 13 मार्च (एजेंसी) आर्य केंद्रीय सभा महानगर गाजियाबाद द्वारा महर्षि दयानन्द बोधोत्सव का आयोजन आर्य समाज नया आर्य नगर में किया गया। आयोजन के मुख्य वक्ता आचार्य नरेन्द्र वेदालंकर थे। उन्होंने बताया कि ऋषि दयानंद ने इस देश से पाखंड और अंधविश्वास को मिटाने और सत्य का प्रचार प्रसार करने के लिए अपना पूरा जीवन लगा दिया था। हम सब ऋषि बोधोत्सव पर यह संकल्प लें कि भ्रष्टाचार अंधविश्वास और पाखंड को हटाकर और सत्य के रास्ते पर चलकर अपने जीवन को प्रशस्त करेंगे। पंडित मोहित शास्त्री ने भजनोपदेश के माध्यम से ऋषि महिमा का गुणगान किया।
मुख्य अतिथि सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा के कोषाध्यक्ष श्री माया प्रकाश त्यागी ने कहा संसार के उपकार के लिए स्वामी दयानंद ने आर्य समाज की स्थापना की ओर वेदों की लोटो का नारा दिया ताकि विश्व में स्थाई रूप से शांति स्थापित हो सके। संरक्षक श्रद्धानंद शर्मा, संदीप त्यागी आदि भी मौजूद रहे। अध्यक्षता जिला आर्य सभा के मंत्री सेवा राम त्यागी ने की। संचालन मंत्री नरेंद्र पांचाल ने किया। प्रधान सत्यवीर चौधरी ने सभी का आभार व्यक्त किया।