Ghaziabad News 22 मार्च (एजेंसी) सुंदरदीप ग्रुप आॅफ इंस्टीटयूट के फार्मेसी विभाग में प्लेसमेंट ड्राईव का आयोजन किया गया। प्लेसमेंट ड्र्राइव में मुम्बई की एलटीयस बायोजेनिक्स प्रा लि ने भाग लिया। कंपनी के वरिष्ठ प्रबंधक ललित कुमार, अंशुमन व धीरेंद्र ने कंपनी के बारे में बताया और तीन राउंड के बाद 25 छात्र-छात्राओं का चयन किया।
सुंदरदीप ग्रप के चेयरमैन महेंद्र अग्रवाल, वाईस चेयरमैन अखिल अग्रवाल व फार्मेसी काॅलेज की डायरेक्टर डाॅ शालिनी शर्मा ने चयनित छात्र-छात्राओं को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।