आरडीसी में निशुल्क आरओजल केंद्र का उद्घाटन
Ghaziabad News 18 जून (एजेंसी) नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने आरडीसी में निशुल्क आरओजल केंद्र का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार प्रदेशवासियों को शुद्ध व स्वच्छ पेयजल उपलब्घ कराने के लिए पूरी तरह से कटिबद्ध है। नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि आरडीसी में रोजाना हजारों लोग आते-जाते हैं।
शुद्ध व स्वच्छ पेयजल मिल सकेगा
निशुल्क आरओजल केंद्र खुल जाने से उन्हें शुद्ध व स्वच्छ पेयजल मिल सकेगा। प्रदेश सरकार पूरे प्रदेश के लोगों को शुद्ध व स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने का काम कर रही है। नगर निगम गाजियाबाद भी इस क्षेत्र में अच्छा काम कर रहा है। महापौर आशा शर्मा ने कहा कि उनका एक ही उददेश्य है कि शहर की जनता को अधिक से अधिक सुविधाएं मिलें।
निशुल्क आरओ जल केंद्र की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी
इसी के तहत विभिन्न क्षेत्रों में निशुल्क आरओजल केंद्र की सुविधा उपलब्घ कराई जा रही है। आरडीसी के बाद जल्द ही अन्य क्षेत्रों में भी निशुल्क आरओ जल केंद्र की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। भाजपा के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा आदि भी मौजूद रहे।
यह भी देखें