सातवें इंटर स्कूल आईटी फेस्ट का आयोजन किया गया
Ghaziabad News 27 सितम्बर (एजेंसी) दिल्ली पब्लिक स्कूल गाजियाबाद मेरठ रोड की ओर से सातवें इंटर स्कूल आईटी फेस्ट का आयोजन किया गया। फेस्ट में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया और अपना तकनीकी हुनर दिखाया। आईटी फेस्ट का उदघाटन इनवोकेशन डांस से हुआ जिसमें ईश्वर से मानवता के मार्ग में आने वाली बाधाओं को दूर करने व सभी के लिए शांति-समृद्धि की प्रार्थना की गई।
फेस्ट में कई प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ
फेस्ट में कई प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ जिनमें प्रदर्शन के आधार डीपीएसजी मेरठ रोड विजेता रहा मगर मेजबान होने के नाते यह खिताब जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल वसंत कुंज को दिया गया। मुख्य अतिथि मीनाक्षी ओबरॉय ने विजेताओं को सम्मानित किया। स्कूल की प्रधानाचार्य संगीता मुखर्जी राय ने सभी का स्वागत व सीनियर विंग की प्रधानध्यापक सुपर्णा कृष्णन ने आभार व्यक्त किया।
यह भी देखें