दुकान के गल्ले से नकदी चोरी कर भागा आरोपी गिरफ्तार
Ghaziabad News, Loni, 01 सितंबर (एजेंसी)। पुलिस ने दुकान के गल्ले से 15 सौ रुपये चोरी कर भागे फैजान निवासी डाबर तालाब को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने मंगलवार को मुस्तफाबाद कॉलोनी में मैराजदुदीन की दुकान के गल्ले से पैसे चोरी कर लिए थे। जबकि लोनी बार्डर पुलिस ने नीलम फैक्ट्री के पास जुआ खेल रहे लवकुश, रोहित, वसीम, प्रदीप व मिथलेश को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।
700 सौ रुपये ताश के पत्ते बरामद हुए
आरोपियों के कब्जे से 700 सौ रुपये ताश के पत्ते बरामद हुए हैं। जबकि जमा तलाशी में भी 10 हजार रुपये बरामद हुए हैं। इसके अलावा मुस्तफाबाद कॉलोनी निवासी शाबाज को तमंचे व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
यह भी देखें