पूरे प्रदेश में सात चरणों में यात्रा पूरी होगी
Ghaziabad, 16 अक्टूबर (एजेंसी)। समाजवादी पार्टी की वाल्मीकि चेतना रथ यात्रा शनिवार को गाजियाबाद पहुंची। लखनऊ से यात्रा के साथ आए पूर्व मंत्री जुगल किशोर वाल्मीकि ने कहा कि वाल्मीकि समाज को जागरूक करने के लिए पूरे प्रदेश में सात चरणों में यात्रा पूरी होगी। पार्टी के लोगों ने यात्रा का कई स्थानों पर स्वागत किया गया।
गठबंधन से पार्टी उम्मीदवारों की हालत मजबूत होगी
पूर्व मंत्री ने आरडीसी के पार्टी कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता में कहा कि प्रदेश सरकार ने महर्षि वाल्मिकी जयंती का अवकाश समाप्त कर पूरे समाज का अपमान किया है। समाज के करोड़ों लोगों की भावना को इससे ठेस पहुंची है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय लोकदल से गठबंधन तय है। चुनाव में गठबंधन से पार्टी उम्मीदवारों की हालत मजबूत होगी।
20 अक्तूबर को वाल्मीकि जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी
महानगर अध्यक्ष राहुल चौधरी ने कहा कि 20 अक्तूबर को वाल्मीकि जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। सपा की ओर से कई जगह पर कार्यक्रम और शोभायात्रा निकाली जाएगी। पत्रकार वार्ता में राहुल चौघरी के साथ मधु चौधरी, हिमांशु पराशर, वीरेंद्र वाल्मीकि, प्रदीप गहलौत, अल्लाउद्दीन अब्बासी,अंजू वाल्मीकि, जगमोहन टांक, कृष्ण यादव ,ताहिर हुसैन, ज्योति सिंह आदि मौजूद रहे।
यह भी देखें