पदयात्रा कर मुख्यमंत्री से शिकायत की चेतावनी
Ghaziabad News, Modinagar, 10 अक्टूबर (एजेंसी)। दहेज के मामले में रिपोर्ट दर्ज होने के एक माह बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर महिला ने चेतावनी दी है कि यदि एक सप्ताह के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो लखनऊ तक पैदल मार्च कर मुख्यमंत्री से शिकायत करेंगी। कस्बा निवाड़ी की एक कॉलोनी निवासी युवती की शादी मेरठ के शास्त्रीनगर कॉलोनी निवासी विशाल के साथ हुई थी।
थानाप्रभारी व विवेचक पर गंभीर आरोप लगाए
आरोप है कि कम दहेज लाने के चलते विवाहिता को इतना पीटा गया कि उसका गर्भपात भी हो गया। महिला ने गत चार सितंबर को निवाड़ी थाने में पति विशाल सहित छह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। महिला का आरोप है कि रिपोर्ट दर्ज होने के एक माह बाद भी अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। महिला ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राष्ट्रीय महिला आयोग, प्रदेश की महिला आयोग, डीजीपी व अन्य पुलिस अधिकारियों को पत्र लिखकर निवाड़ी थानाप्रभारी व विवेचक पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
लगातार समझौता करने का दबाव
महिला का कहना है कि आरोपियों से सांठगाठ करके उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा रहा और वह लगातार समझौता करने का दबाव भी बना रहे हैं। समझौता न करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की भी धमकी दे रहे हैं। थानाप्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि आरोपियों ने कोर्ट में जमानत के लिए याचिका डाल रखी है, इसलिए हम गिरफ्तार नहीं कर सकते।
यह भी देखें