Ghaziabad News एमएमएच कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सात दिवसीय वार्षिक शिविर का पंचम दिवस प्रार्थना और शारीरिक व्यायाम के साथ शुरू हुआ। तत्पश्चात स्वयंसेवकों ने मिशन शक्ति जागरूकता रैली निकाली । डॉ गौतम बैनर्जी ने मिशन शक्ति अभियान के बारे में बताया।
मिशन शक्ति अभियान रैली महाविद्यालय के क्रीड़ा मैदान से शुरू होकर, कोटगांव और आर्य नगर से होते हुए वापस महाविद्यालय के क्रीड़ा मैदान में ही सम्पन्न हुई। इस रैली के सभी 200 स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया। इसके बाद सुरभि संगमए एनजीओ से आए रितु पराशरए आरजे अधिराज तिवारीए नितिन सक्सेना और डीएन मेहता ने स्वयंसेवको को नशे के प्रति जागरूक किया। शिविर के द्वितीय सत्र में स्वरचित कविता और प्रेरणादायक अनुभव प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
Web Title:Ghaziabad News: मिशन शक्ति अभियान रैली महाविद्यालय के क्रीड़ा मैदान से शुरू होकर, कोटगांव और आर्य नगर से होते हुए वापस महाविद्यालय के क्रीड़ा मैदान में ही सम्पन्न हुई