Ghaziabad News 22 मार्च (एजेंसी) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के निर्देश पर पुलिस द्वारा हत्या, लूट, चोरी एवं डकैती व अन्य गम्भीर अपराध करने वाले अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत थाना लोनी पुलिस ने गैग बनाकर हत्या,लूट व चोरी करने वाले पांच अपराधियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
अपराधियों में गैग लीडर शाहिल पुत्र जनीश निवासी जैन कालोनी निकट चार मीनार मस्जिद, युसूफ निवासी अली बर्फ फैक्ट्री के पास आर्य नगर, शाने आलम उर्फ सोनू उर्फ सुपारी निवासी रमैयो वाली गली कस्बा व थाना नटहौर जिला बिजनौर, नईम निवासी स्टेशन रोड ग्राम सरकाडा चकराजमल धामपुर बिजनौर तथा नदीम निवासी स्टेशन रोड ग्राम सकराडा चकराजमल धामपुर बिजनौर शामिल हैं। एसएसपी ने सभी क्षेत्राधिकारियों एवम थाना प्रभारियों को ऐसे सभी अपराधियों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध अभियान जारी रखने के निर्देश दिए हैं।