वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ई-मेल के जरिये प्रार्थना पत्र भेजा
Ghaziabad, 06 मई (एजेंसी)। कोरोना संक्रमण (Corona pandemic) से हुई युवक की मौत के लिए टीला सहबाजपुर (Tila Shahbazpur) निवासी एक महिला ने जिला प्रशासन (District administration) को जिम्मेदार ठहराया है। महिला ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ई-मेल के जरिये प्रार्थना पत्र भेजा है। इसमें पीड़ित ने सीएमओ व एडीएम सिटी व एसडीएम के खिलाफ हत्या की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करने की गुहार लगाई है। तहरीर में महिला पवित्रता ने कहा है कि उसके पति राजेश कोरोना संक्रमित (Corona Positive) हो गए थे। घर पर ही रहकर इलाज किया जा रहा था। लेकिन उनकी हालत में सुधार नहीं हो पा रहा था।
हॉस्पिटल में बेड की कोई व्यवस्था नहीं हो पायी
इसी बीच परिजनों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने का प्रयास किया, लेकिन किसी हॉस्पिटल में बेड की कोई व्यवस्था नहीं हो पायी थी। वहीं, उनका ऑक्सीजन लेवल धीरे काम होता जा रहा था। उनकी स्थिति बहुत ही नाजुक थी और उनको ऑक्सीजन की आवश्यकता थी। उसकी मदद के लिए उसने हिन्दू जागरण मंच के पवन चौधरी ने एडीएम सिटी शेलेन्द्र सिंह (ADM City Shailendra Singh) 29 अप्रैल को फोन किया तो आश्वासन मिला कि दो दिनों में ऑक्सीजन उपलब्ध करा दिया जायेगा।
जीटी रोड लोहा (GT Road Loha Mandi) मंडी पर गैस वितरण हो रहा था
एडीएम सिटी के आश्वासन पर परिजन निश्चिन्त हो गए कि इतने बड़े अधिकारी ने बोला है तो व्यवस्था हो जाएगी। तारण हार गैसेज पर जीटी रोड लोहा मंडी (GT Road Loha Mandi) पर गैस वितरण हो रहा था। इस पर परिजनों ने एडीएम सिटी से सम्पर्क किया तो उन्होंने कहा कि गैस आज उपलब्ध नहीं हैं कल या परसो में मिल जायेगा। जब समय बीत गया तो एक बार फिर पवन ने एडीएम सिटी को फोन किया, मैसेज किए, लेकिन उनकी ओर से कोई जवाब नहीं आया।
ऑक्सीजन (Oxygen) न मिलने पर उनके पति का निधन
ऑक्सीजन न मिलने पर उनके पति का निधन हो गया। पीड़ित महिला ने बताया कि उनके पति प्राइवेट नौकरी करके किसी तरह परिवार का पालन पोषण करते थे अब उनके निधन के बाद स्वयं व अपने दो बच्चों निशांत (08) और पुत्री जिया (05) की जीविका चलाने में दिक्कतें उत्पन्न हो गयी है।
News Topic : Tila Shahbazpur, District administration, ADM City Shailendra Singh, GT Road Loha Mandi
यह भी देखें