Ghaziabad Sports News : शहर के क्रिकेट खिलाडी अंशुल पाठक का शतक भी इंडियन नेवी विशाखापतनम (Indian Navy Visakhapatnam) को आर एम सिंह मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट (R.M SINGH MEMORIAL CRICKET TOURNAMENT) में हार से नहीं बचा पाया।
टीम को हरियाणा क्रिकेट अकैडमी (Haryana Cricket Academy) ने 59 रन से हराया। जामिया हमदर्द नई दिल्ली (Jamia Hamdard ) में खेले जा रहे टूर्नामेंट के मैच में हरियाणा क्रिकेट अकैडमी (Haryana Cricket Academy) ने टाॅस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए शिवम सिंह की शतकीय पारी 100 रन व सौरभ रावत के नाबाद अर्धशतक 57 रन की मदद से 40 ओवर में छह विकेट पर 254 रन का स्कोर खडा किया।
इंडियन नेवी विशाखापतनम (Indian Navy Visakhapatnam) की ओर से कप्तान अंशुल पाठक ने ओपनिंग करते हुए 110 गेंद पर 108 रन की पारी खेली। इसके बावजूद टीम 40 ओवर में नौ विकेट पर 195 रन ही बना पाई।
News Topic : Ghaziabad Sports News, Indian Navy Visakhapatnam, R.M SINGH MEMORIAL CRICKET TOURNAMENT, Haryana Cricket Academy, Jamia Hamdard
Web Title:Ghaziabad Sports News : Anshul Pathak's century could not be avoided