Ghaziabad sports news : सोनू इलेविन स्टार (Sonu eleven star) नेे श्री वीकडेज क्रिकेट टूर्नामेंट (Shri weekdays cricket tournament) के लीग मैच में वी के क्रिकेट क्लब (V K Cricket Club) को नौ विकेट से रौंद दिया। आठ विकेट लेने वाले मनीष राठौर टीम की जीत के हीरो रहे।
गिरिराज क्रिकेट ग्राउंड (Giriraj Cricket ground) पर सोनू इलेविन स्टार (Sonu eleven star) ने टाॅस जीतकर वी के क्रिकेट क्लब (V K Cricket Club) को पहले बल्लेबाजी करने को कहा। टीम के गेंदबाज मनीष राठौर ने इस फैसले को सही साबित करते हुए वी के क्रिकेट क्लब (V K Cricket Club) का 10.3 ओवर में 40 रन पर ही आउट कर दिया। पुष्पदीप शर्मा ने 20 रन बनाए।
मनीष राठौर ने चार ओवर में छह रन देकर आठ विकेट झटके। सोनू इलेविन स्टार (Sonu eleven star) ने 4.4 ओवर में एक विकेट पर 42 रन बनाकर मैच जीत लिया। देव पंडित 24 रन व दिनेश सागर 11 रन बनाकर नाॅट आउट रहे। मनीष राठौर को मैन आॅफ द मैच (Man of the Match) का पुरस्कार दिया गया।
News Topic : Man of the Match, Sonu eleven star, V K Cricket Club, Sonu eleven star, Giriraj Cricket ground, Shri weekdays cricket tournament, Ghaziabad sports news
Web Title: