Ghaziabad News : वीवीआईपी इंस्टीटयूट ऑफ क्रिकेट (VVIP Institute of Cricket) गाजियाबाद सीनियर क्रिकेट लीग (Ghaziabad Senior Cricket League) के फाइनल में पहुंच गई है। सेमीफाइनल में उसने थ्रीएस क्रिकेट अकैडमी (3s Cricket Academy Ghaziabad) को छह विकेट से हराया।
न्यू आरपीएल क्रिकेट ग्राउंड (RPL Cricket Ground) पर खेले गए सेमीफाइनल में टॉस हारने के बाद थ्रीएस क्रिकेट अकैडमी (Cricket Academy) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 39.95 ओवर में 187 रन बनाए। आयुष वर्मा ने 57 रन बनाए। निशांत ठाकुर ने 32 रन व इशान मक्कड ने 29 रन का योगदान दिया। आयुष जामवाल ने चार व अक्षय त्यागी ने तीन विकेट लिए।
वीवीआईपी इंस्टीटयूट ऑफ क्रिकेट (VVIP Institute of Cricket) ने 24.3 ओवर में चार विकेट पर 188 रन बनाकर जीत का टारगेट हासिल कर लिया। तुषार त्यागी ने 46 रनए रवि ठाकुर ने नाबाद 43 रनए आयुष ने नाबाद 30 रन व आयुष जामवाल ने 26 रन बनाए।