इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप के बाद Gmail भी डगमगाया
New Delhi 12 अक्टूबर (एजेंसी) आज दिन के बाद से ही कई यूजर्स गूगल की GMAIL सर्विस डाउन होने की बात बता रहे हैं, जिसकी वजह से ट्विटर पर #GmailDown ट्रेंड करने लगा। वहीँ बीते सप्ताह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक को भी ऐसे ही आउटेज का सामना करना पड़ा था। 4 अक्टूबर की रात को फेसबुक के साथ इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप 8 घंटे के लिए डाउन हो गए थे।
68% यूजर्स समस्याओं का सामना कर रहे थे
भारत के कुछ हिस्सों में GMAIL के काम नहीं करने की खबरें आ रही हैं। इस वजह से लोग ईमेल नहीं भेज पा रहे। डाउन डिटेक्टर के अनुसार, 68% यूजर्स ने बताया कि वे वेबसाइट में समस्याओं का सामना कर रहे हैं। 18% ने सर्वर कनेक्शन की सूचना दी। वहीं, 14% ने लॉगिन प्रॉब्लम के बारे में बताया।
Gmail suffered an outage in some parts of India on Tuesday@Google #GmailOutage #gmailindia https://t.co/RcrN2vHos8
— indulgexpress (@indulgexpress) October 12, 2021
अब तक गूगल ने कोई कमेंट नहीं किया
भारत के साथ कुछ अन्य देशों के यूजर्स ने भी ट्विटर पर ऐसी शिकायत की है। उनके साथ भी GMAIL लॉगिन और ईमेल सेंडिंग में प्रॉब्लम आ रही है। कई यूजर्स GMAIL सर्विस के डाउन होने के बारे में लिख रहे हैं। हालांकि, इस बारे में अब तक गूगल ने कोई कमेंट नहीं किया है।
After #facebookoutage and #GmailOutage pic.twitter.com/Bu38PhjDUd
— MBAwalaChhotu (@Tweet_Retweet99) October 12, 2021
यह भी देखें