Google remembered actor Farukh Sheikh
Farukh Sheikh भारतीय फिल्म जगत के बेहतरीन अभिनेताओं में शुमार दिवंगत फारूक शेख (Farooq Shaikh) के 70वें जन्मदिन पर सर्च इंजन गूगल (Google) ने अपना डूडल उन्हें समर्पित किया है। निमित मालवीय के बनाए इस डूडल में ‘उमराव जान’ (Umrao jaan) फिल्म का हाथों से बना पोस्टर दिखाया गया है।
फिल्म और टेलीविजन का जाना-माना चेहरा रहे फारूक का जन्म 1948 में एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था। कानून की पढ़ाई के साथ वह थियेटर भी किया करते थे। कई सालों तक नाटकों में अभिनय के बाद उन्होंने हिंदी फिल्मों का रुख किया। 1973 में उनकी पहली फिल्म ‘गर्म हवा’ आई थी।
Rajkmuar Dialogue in hindi: राजकुमार के दमदार डायलॉग् जिन्हें दुनिया आज भी याद करती है
इसके बाद ‘शतरंज के खिलाड़ी’, (Shatranj Ke Khilari ) ‘चश्मे बद्दूर’, (Chashme Baddoor) ‘नूरी’, (Noorie) ‘उमराव जान’, (Umrao Jaan) ‘किसी से ना कहना’ (Kisi se n kehna) जैसी फिल्मों में अपने संजीदा अभिनय से उन्होंने दर्शकों के दिलों पर राज किया।
मुख्यधारा के साथ समांतर फिल्मों में अभिनय के लिए भी उन्होंने खूब वाहवाही बटोरी। उन्होंने सत्यजीत रे, (Satyajit Ray) मुजफ्फर अली (Muzaffar Ali), ऋषिकेश मुखर्जी (Hrishikesh Mukherjee), केतन मेहता (Ketan Mehta) समेत कई दिग्गज निर्देशकों के साथ काम किया। ‘क्लब 60’ उनकी आखिरी फिल्म थी। इससे पहले वह ‘ये जवानी है दीवानी’ में भी नजर आए थे।
शेख ने कई टीवी कार्यक्रमों को भी होस्ट किया, जिसमें ‘जीना इसी का नाम है’ (Jeena Isi Ka Naam Hai) काफी चर्चित है। 2010 में उन्हें ‘लाहौर’ फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था। 27 दिसंबर, 2013 को वह इस दुनिया को अलविदा कह गए।
यह भी पढ़ें : राजकुमार राव ने लोकल कोविड हीरोज की तारीफ की
News Topic : Jeena Isi Ka Naam Hai, Ketan Mehta, Hrishikesh Mukherjee, Muzaffar Ali, Satyajit Ray, Kisi se n kehna, Chashme Baddoor, Noorie, Umrao Jaan, Google, Farooq Shaikh
यह भी देखें