ग्रेटर नोएडा, 25 फरवरी (एजेंसी)। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर का निर्माण कार्य शुरू होने की दिशा में एक कदम और बढ़ा दिया गया है। अब विकासकर्ता कंपनी और सरकार के बीच स्टेट सपोर्ट एग्रीमेंट होगा। यह अनुबंध पहली मार्च को लखनऊ में किया जाएगा। इस अनुबंध के बाद सरकार विकासकर्ता कंपनी को हर तरह से सहयोग करेगी। वहीं, एयरपोर्ट के मास्टर प्लान पर जल्द ही केंद्र सरकार की मुहर लग सकती है।
जेवर एयरपोर्ट को लेकर बुधवार को समीक्षा बैठक हुई थी। बैठक में एयरपोर्ट से जुड़े हर बिंदु पर चर्चा हुई। जेवर एयरपोर्ट का निर्माण विकासकर्ता कंपनी यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड करेगी। बैठक में तय हुआ कि इस कंपनी और सरकार के बीच स्टेट सपोर्ट एग्रीमेंट पहली मार्च को किया जाएगा। नियाल के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि यह अनुबंध लखनऊ में किया जाएगा। इस अनुबंध से विकासकर्ता कंपनी को तमाम तरह के लाइसेंस, कनेक्टिविटी के संसाधन, टैक्स आदि कामों में सरकार सहयोग करेगी।
बैठक में पुर्नस्थापन एवं व्यवस्थापन के कामों को लेकर चर्चा हुई। एयरपोर्ट परियोजना से प्रभावित परिवारों को जेवर बांगर के पास बसाया जा रहा है। यहां पर विकास कार्य तीव्र गति से कराए जा रहे हैं। इन कामों को लेकर यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड ने संतुष्टि जताई है। कंपनी ने जमीन सौंपने को लेकर अब तक हुई कार्रवाई के बारे में भी जानकारी ली।
बैठक में कंपनी की ओर से बताया गया कि केंद्र सरकार से मास्टर प्लान आने के बाद वह 15 दिन में मास्टर प्लान में संशोधन कर लेंगे। नियाल के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार के पास मास्टर प्लान है। जल्द ही वह पास हो जाएगा। 15 मार्च तक मास्टर प्लान की सारी प्रक्रियाएं पूरी कर ली जाएंगी।
जेवर एयरपोर्ट परियोजना में आने वाले स्कूलों-आंगनबाड़ी केंद्रों को शिक्षा विभाग के बजाय यमुना प्राधिकरण शिफ्ट करेगा। इस परियोजना में चार सरकारी स्कूल और चार आंगनबाड़ी केंद्र आ रहे हैं। जेवर बांगर में चार के बजाय दो बड़े स्कूल बनाए जाएंगे। इसमें प्राइमरी स्कूल में 19 कमरे और जूनियर हाईस्कूल में 8 कमरे बनाए जाएंगे। साथ ही एक बड़ा आंगनबाड़ी केंद्र और पांच हजार वर्ग मीटर में खेल का मैदान भी बनाया जाएगा। इसकी तैयारी पूरी हो गई हैं।
प्रदेश सरकार और जेवर एयरपोर्ट की विकासकर्ता कंपनी के बीच पहली मार्च को स्टेट सपोर्ट एग्रीमेंट किया जाएगा। अनुबंध पर सरकार और कंपनी के प्रतिनिधि दस्तख्त करेंगे।
– डॉ. अरुणवीर सिंह, सीईओ नियाल
Web Title:जेवर एयरपोर्ट को लेकर बुधवार को समीक्षा बैठक हुई थी। बैठक में एयरपोर्ट से जुड़े हर बिंदु पर चर्चा हुई। जेवर एयरपोर्ट का निर्माण विकासकर्ता कंपनी यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड करेगी। बैठक में तय हुआ कि इस कंपनी और सरकार के बीच स्टेट सपोर्ट एग्रीमेंट पहली मार्च को किया जाएगा।