जिले में होटल एवं रेस्टोरेंट में बैठ कर खाने पर पाबंदी रहेगी
Satna, 08 अप्रैल (एजेंसी)। मध्यप्रदेश(MP) के सतना में कोरोना संक्रमण के फैलाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने जिम, स्वीमिंग पूल और सिनेमा हाल को बंद रखने के निर्देश दिए हैं। आधिकारिक जानकारी के अनुसार जिले में कोरोना संक्रमण के फैलाव को देखते हुए कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अजय कटेसरिया ने जिम(Gym), स्वीमिंग पूल(swimming pool), सिनेमा हॉल को बंद रखने के निर्देश दिये हैं। यहाँ जारी निर्देशों के अनुसार जिले में होटल एवं रेस्टोरेंट में बैठ कर खाने पर पाबंदी रहेगी।
आदेश का उल्लंघन करने पर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी
विवाह समारोह में 50 और शव यात्रा में 20 से ज्यादा लोग शामिल नहीं होंगे। धार्मिक, सामाजिक, राजनैतिक आयोजन प्रतिबंधित रहेंगे। मास्क नहीं लगाने पर जुर्माना 100 से बढ़ा कर 200 कर दिया गया है। आदेश का उल्लंघन करने पर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।
News Topic : Satna, MP, Gym, swimming pool, cinema halls
Web Title:Gym, swimming pool and cinema halls will remain closed in Satna