- गोविंदगढ़ में एक बच्चा छत में बुरी तरह से झुलसा
- बच्चा पतंग निकालने के चक्कर में लाइन की चपेट में आया
- पुलिस ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को भी इस संबंध में सूचित किया
देहरादून 11 मार्च (एजेंसी) सूत्रों के अनुसार देहरादून की टीचर्स कॉलोनी, गोविंदगढ़ में छत पर चढ़ा एक बच्चा हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से बुरी तरह से झुलसने के कारण गंभीर रूप से घायल है। सूत्रों की माने तो घटनास्थल से एक जली हुई पतंग भी मिली है, ऐसे माना जा रहा है कि बच्चा पतंग निकालने के चक्कर में लाइन की चपेट में आ गया। बिंदाल पुलिस चौकी इंचार्ज प्रवीन सैनी ने इस मामले में बताया कि कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि गोविंदगढ़ में एक बच्चा छत में बुरी तरह से झुलस गया है।
बता दे कि सूचना पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और आठ वर्षीय बच्चे अंकित कुमार पर लगी आग को बुझाते हुए तुरंत वाहन से दून अस्पताल पहुंचाया जहां से उसे महंत इंदिरेश अस्पताल रेफर किया गया है। उन्होंने बताया कि जहां पर घटना हुई है वह सिंगल कमरे का मकान है। मकान में मूल रूप से बिहार का रहने वाला परिवार रहता है। छत से करीब पांच फीट ऊंचाई में हाईटेंशन की लाइन गुजर रही है। छत पर एक जली हुई पतंग भी मिली है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि बच्चा पतंग लेने के लिए छत पर चढ़ा, जिसके कारण उसे करंट गया। पुलिस ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को भी इस संबंध में सूचित कर दिया है।