Ghaziabad News 28, पहले भोपाल सिंह बालियान मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में हरभजन अकैडमी को यूथ क्रिकेट इलेविन पर आसान जीत मिली। 133 रन के टारगेट को टीम ने दो विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। नेहरू क्रिकेट स्टेडियम हरभजन अकैडमी का टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला सही साबित हुआ। यूथ क्रिकेट इलेविन 35 ओवर में 132 रन बनाकर आउट हो गई। लक्षय दलाल ने 35 रन व अक्षय सैनी ने 21 रन बनाए। आदित्य लाल व जुबेर आलम ने दो-दो विकेट लिए। हरभजन अकैडमी ने 24ण्2 ओवर में दो विकेट पर 137 रन बनाकर आठ विकेट से जीत प्राप्त की। सुशांत ने 51 रन, सिद्धार्थ यादव ने 50 रन व हेम लोहिया ने 18 रन बनाए। हेम लोहिया को शानदार क्षेत्ररक्षण के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
यह भी देखें