नयी दिल्ली 23 मार्च (एजेंसी) हेमवती नंदन बहुगुणा जोशी स्मृति सभा की बैठक का आयोजन रायसीना रोड के प्रेस क्लब में किया गया। बैठक में समिति द्वारा किए जाने वाले आगामी कार्यों के बारे में चर्चा की गई। बैठक में संस्था की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रयागराज सांसद प्रो रीता बहुुगुणा जोशी ने कहा कि संस्था का एकमात्र उददेश्य समाज सेवा करना व समाज के अंतिम व्यक्ति तक सुविधाओं व सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। अतः समिति के सभी पदाधिकारी समाज सेवा के कार्यो को गंभीरता से लेते हुए अधिक से अधिक लोगों की सेवा करने का काम करें।
उन्होंने सामाजिक कार्यो व आगामी कार्य योजना को लेकर समिति के पदाधिकारियों से सुझाव भी मांगे। समिति की उपाध्यक्ष व प्रयागराज सांसद प्रो रीता बहुगुणा जोशी के सहयोगी व भाजपा के वरिष्ठ नेता पंकज त्यागी ने बताया कि बैठक में समिति के देश भर से पदाधिकारियों ने भाग लिया। समिति की उपाध्यक्ष व प्रयागराज सांसद प्रो रीता बहुगुणा जोशी ने सभी को संस्था के बारे में व उसके द्वारा किए जाने वाले सामाजिक कार्यो के बारे में बताया। साथ ही आगामी कार्ययोजना की जानकारी देते हुए उनसे सुझाव भी मांगे।