- विजयवर्गीय ने कहा कि टीएमसी, हिंसा की राजनीति का पर्याय है
- 15 जगहों पर बुधवार देर रात बमबारी की घटना
- चुनाव आयोग को इसे चेतावनी के रूप में लेना चाहिए
कोलकाता 18 मार्च (एजेंसी) सूत्रों के अनुसार बंगाल के परगना जिले में भाजपा सांसद अर्जुन सिंह के घर व उसके आसपास हुई बमबारी की घटना पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) को के बारे में बयान दिया है। इस मामले में विजयवर्गीय ने कहा कि टीएमसी, हिंसा की राजनीति का पर्याय है।
उन्होंने कहा कि मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट (आदर्श आचार संहिता) लगने के बाद भी गुंडे यहां बमबारी कर रहे हैं और गोलियां बरसा रहे हैं। चुनाव आयोग को इसे चेतावनी के रूप में लेना चाहिए, वरना हमें संदेह है कि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से नहीं हो पाएगा। सूत्रों के अनुसार बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। बैरकपुर से भाजपा सांसद अर्जुन सिंह के घर समेत कुल 15 जगहों पर बुधवार देर रात बमबारी की घटना हुई है।