Ghaziabad News : हिंडन नदी (Hindon River) मोक्ष धाम स्थित श्री हर नंदेश्वर महाकालेश्वर महादेव मंदिर (Nandeshwar Mahadev temple Ghaziabad) पर होली मिलन समारोह (Holi Milan Samaroh ) धूमधाम से मनाया गया। समारोह (Holi Milan Samaroh) के लिए मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया और महाकाल, नटराज महाराज व शिव परिवार का सुंदर भव्य श्रंृगार किया गया।
श्रद्धालुओं ने कैलाशी महंत सरोज माता के चरणों में गुलाल लगाकर उनका आशीर्वाद लिया और टोपी व मटका पहनाकर सम्मान किया। श्रद्धालुओं ने एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। समारोह में अमृतवाणी का पाठ किया गया। होली के भजनों (Holi Bhakti song) से सभी भाव-विभोर हो गए।
कैलाशी महंत सरोज माताजी भजनों होली मिलन को भक्तों तुम खुशनुमा बना दो नफरत की डालियों को होली में तुम जला दो, होली खेलेंगे महाकाल तुम्हारे संग रंग लो हमको भी अपने रंग, आज बिरज में होरी रे रसिया होली रे रसिया बरजोरी रे रसिया, श्मशाने में आज मची होरी आदि भजनों पर श्रद्धालु खूब झूमे। उसके पश्चात आरती भोग प्रसाद वितरण किया गया । चंदन तिलक पटका पहनाकर एक दूसरे को रंग लगाकर सभी का स्वागत किया गया।
प्रदीप बहल, पूनम बहल, रीता प्रसाद, विपिन अग्रवाल अशोक अरोड़ा, अनिल अरोड़ा, राकेश गुप्ता, अक्षय बहल,
प्रशान्त, प्रवीण बत्रा, डॉ अग्रवाल, विपिन अग्रवाल सोनू पंडित , रामकुमार गर्ग, सुभाष अरोड़ा, जितेंद्र पंडित, आशीष पंडित, विजय पंडित, मुख्य प्रबंधक आचार्य मनीष, नीलम गुप्ता, सुनीता उपाध्याय देवकी शर्मा, मोनिका, रेणुका अरोड़ा, नीतू अरोड़ा आदि भी मौजूद रहे।
News Topic : Hindon River, Holi Bhakti song, Nandeshwar Mahadev temple Ghaziabad, Holi Milan Samaroh,
Web Title:Holi Milan Samaroh : Celebrated Holi meeting at Shri Har Nandeshwar Mahakaleshwar Mahadev Temple